यूरोपीय देश स्पेन के राष्ट्रगान में एक भी शब्द नहीं है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

Classicalmusic.com के मुताबिक स्पेन के राष्ट्रगान ला मार्चा रियल में कोई शब्द नहीं है

Image Source: PEXEL

ये दुनिया के सबसे पुराने राष्ट्रगानों में से एक है, जिसे 18वीं सदी में अपनाया गया था

Image Source: PEXEL

मार्चा रियल को 1761 में मैनुअल डी एस्पिनोसा डी लॉस मोंटेरोस द्वारा कंपोज़ किया गया था

Image Source: PEXEL

शुरूआत में इसे स्पेनिश सेना के एक मार्च के रूप में प्रयोग किया गया था

Image Source: PEXEL

1770 में स्पेन के राजा चार्ल्स III ने ला मार्चा रियल को आधिकारिक मार्च घोषित किया

Image Source: PEXEL

1874 में ला मार्चा रियल को राष्ट्रगान के रूप में मान्यता मिली

Image Source: PEXEL

स्पेन के नागरिकों के बीच कई बार इसे शब्द देने की मांग उठी है

Image Source: PEXEL

स्पेन की सरकार ने इसे मूल रूप में ही बनाए रखने का फैसला किया है

Image Source: PEXEL

1939 से 1975 तक फ्रांसिस्को फ्रांको की तानाशाही के दौरान इसमें कुछ शब्द जोड़े गए थे, जिन्हें 1978 में हटा दिया गया

Image Source: PEXEL