इजरायल से 5,231 km दूर स्थित आइसलैंड देश में स्थायी सेना नहीं है आइसलैंड ने 1869 में ही अपनी स्थायी सेना बंद कर दी स्थायी सेना न होने के बावजूद आइसलैंड नाटो का एक सक्रिय सदस्य है आइसलैंड का अमेरिका के साथ एक मौजूदा रक्षा समझौता भी है आइसलैंड ने नॉर्वे, डेनमार्क और अन्य सदस्य देशों के साथ सैन्य समझौते किए हैं आइसलैंड नौसैनिक तोपखाने और एयर डिफेंस रडार से अपनी सुरक्षा करता है अमेरिका ने आइसलैंड की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले रखी है