AI से जब पूछा गया कि भूटान के पीएम की सैलरी कितनी है तो उसने चौंकाने वाला जवाब दिया
AI के मुताबिक भूटान के पीएम की सैलरी इंडियन करेंसी के तुलना में महज 10 हजार प्रति महीना है
भूटान के पीएम की सैलरी भारत में एक डेली लेबर द्वारा महीने में कमाए जाने वाले औसत वेतन से भी कम है
भारत में किसी भी तरह के लेबर को न्यूनतम 500 रुपये हर दिन के हिसाब से देने की बात कही जाती है
हालांकि, AI के मुताबिक भूटान के पीएम की एक महीने की सैलरी 10 हजार के करीब होना वाकई में चौंकाने वाली है
अगर बात करें भारत में पीएम को मिलने वाली एक महीने की सैलरी की तो यहां मौजूदा समय में 66 हजार मिलती है
सैलरी के मामले में सिंगापुर के प्रधानमंत्री का वेतन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. यहां के पीएम की सैलरी लगभग $1.6 मिलियन (लगभग 12 करोड़ रुपये) सालाना है
अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी $400,000 (लगभग 3 करोड़ रुपये) सालाना है