दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की नई लिस्ट जारी हो गई है. इसमें टॉप पर सिंगापुर है, इसे 195 देशों में वीजा फ्री एंट्री है.



दूसरे नंबर पर जापान, फ्रांस, इटली, जर्मनी और स्पेन संयुक्त रूप से हैं, इन देशों के लोंगो को 192 देशों में वीजा नहीं लगता.



ऑस्ट्रिया, फ़िनलैंड, आयरलैंड, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन तीसरे नंबर पर हैं



बेल्जियम,डेनमार्क, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्वट्जरलैंड और UK स्थान चौथा है.



ऑस्ट्रेलिया, पुर्तगाल पांचवें और ग्रीस व पोलैंड छठे नंबर पर हैं.



कनाडा, चेकिया, हंगरी, और माल्टा 187 देशों में वीजा फ्री एंट्री के साथ सातवें नंबर पर है



सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट में अमेरिका आठवें नंबर पर है, USके पासपोर्ट धारकों को 186 देशों में वीजा फ्री एंट्री है.



एस्टोनिया, लिथुआनिया और UAE का रैंक नौवां है, यहां के लोग 185 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं



आइसलैंड, लातविया, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया का रैंक दसवां है, यहां के लोगों को 184 देश वीजा फ्री एंट्री देते हैं.



दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट में भारत का स्थान 82वां और पाकिस्तान का 100वां है.



दुनिया भर के पासपोर्टों की रैंकिंग हेनले पासपोर्ट इंडेक्स जारी करती है. यह लिस्ट IAIA डेटा पर आधारित होता है.