कौन सा देश सबसे पहले मनाता है न्यू ईयर?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

दुनियाभर में 31 दिसंबर से न्यू ईयर के जश्न की शुरूआत हो जाती है.

Image Source: PIXABAY

लोग पुराने साल को विदा करते हैं और नए साल के स्वागत में खुशियां मनाते हैं. हर देश अपने-अपने तरीके न्यू ईयर सेलिब्रेट करता है.

Image Source: PEXELS

कर्ली टेल्स के अनुसार दुनिया में किरिबाती देश में सबसे पहले न्यू ईयर मनाया जाता है. ये प्रशांत महासागर का आईलैंड है, जो 33 द्वीपों से बना है.

Image Source: PIXABAY

रिपोर्ट के अनुसार इस देश के एक द्वीप किरीतिमती में सबसे पहले नयू ईयर मनाया जाता है, क्योंकि पूरी दुनिया में यहां सबसे पहले 12 बजते हैं.

Image Source: PIXABAY

नए साल 2025 के आने में बस कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है, इस बार भी सबसे पहला न्यू ईयर किरीतिमती द्वीप में मनाया जाएगा.

प्रशांत महासागर में स्थित इस द्वीप पर रहने वाले लोग न्यू ईयर पर अपने पारंपरिक संगीत, नृत्य करते और भोजन खाते हैं.

Image Source: PIXABAY

इसके बाद न्यूजीलैंड में सबसे पहले न्यू ईयर मनाते हैं.

Image Source: PEXELS

लोग मन चाहे तरीके से न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हैं. जहां कुछ लोग बीच पर जाकर सुबह सूरज की पहली झलक के साथ इसे मनाते हैं तो कुछ रात में पार्टी करके मनाते नजर आते हैं.

Image Source: PIXABAY

न्यूजीलैंड में न्यू ईयर की रात को देश के कई बड़े शहरों में पटाखे जलाए जाते हैं, इस वक्त आसमान में सुंदर नजारे देखने लायक होते हैं

Image Source: PIXABAY

न्यूजीलैंड के वेलिंगटन और ऑकलैंड की ऊंची इमारतों से भी लोग आसमान में पटाखे जलाकर आतिशबाजी करते हैं, ऐसे सुंदर नजारे को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.

Image Source: PIXABAY