कौन सा देश सबसे अंत में मनाता है न्यू ईयर?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

दुनियाभर में हर देश के समय में अंतर है. कहीं दिन होता है तो कहीं रात. इस हिसाब से लोग कहीं पहले न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हैं तो कहीं पर बाद में.

Image Source: PIXABAY

आइए जानते हैं कि किस देश में सबसे अंत में न्यू ईयर मनाया जाता है.

Image Source: PIXABAY

कर्ली टेल्स के अनुसार अलास्का और फ्रेंच पोलिनेशिया में दुनिया में सबसे आखिर में न्यू ईयर मनाया जाता है.

Image Source: PEXELS

रिपोर्ट के अनुसार अलास्का के लोग नए साल की खूबसूरत सुबर के साथ न्यू ईयर का स्वागत करते हैं.

Image Source: PEXELS

फ्रेंच पोलिनेशिया देश में भी लोग साथ मिलकर बीच पार्टी करते हैं तो कुछ अपने पारंपरिक तरीके से न्यू ईयर को मनाते हैं.

Image Source: PIXABAY

हवाई, ताहिती द्वीप, कुक द्वीप और अमेरिकन समोआ भी सबसे अंत में न्यू ईयर मनाने वालों में हैं.

Image Source: PIXABAY

रिपोर्ट के अनुसार ताहिती द्वीप और कुक द्वीप में रहने वाले लोग ज्यादातर बीच पर पार्टी कर न्यू ईयर मनाते नजर आते हैं.

Image Source: PIXABAY

इसके अलावा हवाई में लोग कई तरीकों से न्यू ईयर मनाते हैं, जैसे कुछ लोग इस मौके पर हवाई की मशहूर लुआउस डिश खाते हैं.

Image Source: PIXABAY

हवाई में कुछ लोग पारंपरिक नृत्य हुला करते हैं और पटाखे जलाते हैं, जिसे देखने लोग दूर- दराज से लोग देखने आते हैं.

Image Source: PIXABAY