परमाणु विस्फोट से रेडॉन और नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी रेडियो-ऐक्टिव गैसें और धूल वातावरण में फैलती हैं

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

विस्फोट के बाद मशरूम के आकार का रेडियो-ऐक्टिव बादल बनता है

Image Source: PINTEREST

इस विस्फोट से नाइट्रोजन ऑक्साइड, रेडॉन, और अन्य खतरनाक गैसें निकलती हैं जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होती हैं

Image Source: PEXEL

इन गैसों और रेडिएशन से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं जैसे कैंसर और त्वचा संबंधी विकार हो सकते हैं

Image Source: PEXEL

परमाणु विस्फोट से वायुमंडल में परिवर्तन होता है जो ओजोन परत को भी नुकसान पहुंचाता है

Image Source: PEXEL

रेडिएशन का नकारात्मक प्रभाव इस पीढ़ी से लेकर आने वाली पीढ़ियों पर भी पड़ता है

Image Source: PEXEL

विस्फोट के बाद हवा में फैली रेडियो-ऐक्टिव धूल कई किलोमीटर तक फैल जाती हैं

Image Source: PINTEREST

परमाणु विस्फोट से उत्पन्न गैसें और रेडिएशन पर्यावरण और मानव जीवन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा खतरा हैं

Image Source: PEXEL

विस्फोट से उत्पन्न गैसें लंबे समय तक वातावरण में बनी रहती हैं जिससे वायु प्रदूषण बढ़ता है

Image Source: PEXEL

रेडिएशन के कारण डीएनए में परिवर्तन होता है जिससे आनुवांशिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं

Image Source: PEXEL