पीएम मोदी की विदेश यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आधिकारिक ब्रुनेई यात्रा पर हैं, एयरर्पोट पहुंचने पर क्राउन प्रिंस हाजी-मुहतादी बिल्लाह ने उनका जोरदार स्वागत किया

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PTI

भारत-ब्रुनेई सबंध के 40 साल पूरे

पीएम मोदी भारत-ब्रुनेई के बीच 2024 में राजनयिक संबधो के 40 साल पूरे होने पर ब्रुनेई पहुंचे हैं. किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला ब्रुनेई दौरा है

Image Source: PTI

टाइम्स यूके के मुताबिक

टाइम्स यूके के मुताबिक बोल्कैया बाल कटवाने और दाढ़ी बनवाने पर लगभग 16 लाख खर्च करते हैं

Image Source: PEXEL

नाई चार्टर्ड प्लेन से आता है

प्रिंस बोल्कैया के हेयर स्टाइलिश महीने में दो बार प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से बुलाए जाते हैं

Image Source: PEXEL

नाई के खर्च प्रिंस वहन करते है

प्रिंस का नाई लंदन से बुलाया जाता है, नाई के सभी खर्च प्रिंस द्वारा वहन किया जाता है

Image Source: PEXEL

दुनिया के सबसे अमीर राजा

ब्रुनेई जैसै छोटे देश में सुल्तान सबसे शक्तिशाली व्यक्ति होने के साथ-साथ सबसे अमीर राजाओं में भी हैं

Image Source: PTI

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

प्रिंस बोल्कैया 1980 तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे

Image Source: PEXEL

1984 से ब्रुनेई के पीएम है

प्रिंस बोल्कैया ब्रुनेई के 29 वें सुल्तान है, 1984 में अंग्रेजों के जाने के बाद से वे ब्रुनेई के प्रधानमंत्री पद पर हैं

Image Source: PTI