मुस्लिम बहुल देशों हिंदू मंदिर बहुत कम ही मिलते हैं



लेकिन भारत के बाद सबसे अधिक हिंदू मंदिर बांग्लादेश में है



विकिपीडिया के अनुसार बांग्लादेश में दो हजार से भी अधिक हिंदू मंदिर है.



यहां ज्यादातर मंदिर मध्ययुगीन काल के बने हैं



ढाका में ढाकेश्वरी मंदिर, काली मंदिर, रामकृष्ण मंदिर काफी प्रसिद्ध है.



दिनाजपुर में राधा और कृष्ण का कांताजी मंदिर है.



ढाका का लक्ष्मी नारायण मंदिर में भक्त्तों के साथ पर्यटकों को खूब भाता है.



बांग्लादेश हिंदू आबादी के मामले में तीसरे नंबर पर आता है.



वहां की आबादी में हिंदुओं का हिस्सेदारी लगभग 8% है.