शायद ही ऐसा कहीं सुना होगा कि कोई अपने परिवार के लोगों को खा सकता है



हालांकि जनजातियों के रिवाज आम लोगों से काफी अलग होते हैं



अफ्रीकी जनजातियों के रस्म-रिवाज इतने अलग होते है कि उसे सुनकर लोग दंग रह जाते हैं



पापुआ न्यू गुएना में पाई जाने वाली जनजाति की यह परंपरा है कि वो जिन्हें बेइंतहां प्यार करते हैं उन्हें खा जाते हैं



डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक फोर नाम की जनजाति अंतिम संस्कार के तौर पर उन्हें पूरा खा जाते थे



पापुआ न्यू गुएना के ओकापा में फोरनाम जनजाति के लोग रहते हैं



1960 दशक तक इनके काबीलें में एसी परंपरा थी



उनका मानना था कि कीड़े-मकौड़े मरने के बाद उन्हें खाए इससे बहतर है कि वही उन्हें खा ले



फोर लोग मरे हुए शख्स कि पूरी बॉडी खा जाते हैं, पर एक हिस्सा छोड़ देते है.



गॉलब्लैडर इतना कड़वा होता है कि नरभक्षी जनजाती के लोग भी छोड़ देते हैं.



Thanks for Reading. UP NEXT

क्या सच में मौजूद है हवा में कोई महल? देखिए

View next story