मुगल ने भारत के कई राजाओं को हराकर उनकी सल्तनत को छीना और अपने साम्राज्य का विस्तार किया

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media

अहोम शासकों ने मुगलों को एक दो बार नहीं, बल्कि 17 बार युद्ध में हराया था

Image Source: social media

अहोम साम्राज्य के अंतर्गत असम की ब्रह्यपुत्र वैली, रंगपुर, बंगाल का कूच-बिहार और भूटान देश के क्षेत्र शामिल थे

Image Source: social media

अहोम की कौम इतनी बहादुर थी कि मुगलों को इन्होंने युद्ध भूमि में बार-बार पटखनी दी थी

Image Source: social media

मुगलों और अहोमों का जब अंतिम बार आमना-सामना हुआ तो अहोम योद्धाओं ने उनके पसीने छुड़ा दिए

Image Source: social media

अहोम और मुगलों के इस युद्ध का नाम था नेवल वॉर

Image Source: social media

अहोम सैनिकों ने लाचित बोरफुकन के नेतृत्व में मुगलों की बड़ी फौज और कई नावों पर आक्रमण कर तितर-बितर कर दिया

Image Source: social media

इस हार के बाद मुगलों ने पूर्वी क्षेत्र की ओर साम्राज्य विस्तार का ख्वाब छोड़ दिया

Image Source: social media

जिसके बाद अहोमों ने स्वतंत्रता पूर्वक 600 साल तक राज किया था

Image Source: social media