फ़्रांस के ग्रेनोब्ल में जन्में माइकल लोटिटो ब्लेड से लेकर हवाई जाहाज के पाट्स तक खा चुके हैं

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: SOCIAL MEDIA

मिशेल का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 'सबसे अजीबोगरीब आहार' अपनाने वाले व्यक्ति के तौर पर दर्ज है

Image Source: SOCIAL MEDIA

माइकल 'मॉन्सियूर मैनगेटौट' के नाम से मशहूर हैं जिसका अर्थ मिस्टर ईट ऑल होता है

Image Source: SOCIAL MEDIA

दो सालों में माइकल लोटिटो ने सेसना 150 हवाई जाहाज को पूरा खा लिया

Image Source: SOCIAL MEDIA

कई रिपोर्टस के मुताबिक 1959 से 1997 तक मिचेल लोटिटो ने करीब नौ टन धातु का सेवन कर लिया था

Image Source: PEXEL

असामान्य चीजें खाने कि इस मानसिक बिमारी को पिका कहते हैं

Image Source: PEXEL

माइकल लोटिटो 16 साल की उम्र से ही धातु से बनी चीजें खाने लगे थे

Image Source: PEXEL

धातु को माइकल छोटे टुकड़ों में काट कर पानी और तेल के साथ उसका सेवन करते थे

Image Source: PEXEL

लोटिटो ने पलंग, साइकिल, ब्लेड, टेलीविजन, कंप्यूटर सहित और भी कई धातु की चीजें खाई

Image Source: PEXEL

1966 में उन्होंने अपनी इस अजीबोगरीब कला का प्रदर्शन करना शुरू किया और लोग टिकट खरीद कर उन्हें देखने लगे

Image Source: SOCIAL MEDIA