अमेरिका में जूलियस श्मिड ने कंडोम का पहली बार प्रचार प्रसार किया

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

pbs.org.com के मुताबिक अमेरिका में गर्भनिरोधक कानूनों के खिलाफ मार्केट में कंडोम को लाना बड़ी चुनौतीपूर्ण कार्य था

Image Source: PEXEL

क्योकि अमेरिका में गर्भनिरोधक दवाओं का बाजार काफी मजबूत था, जिसे चुनौती देना काफी मुश्किल था

Image Source: PIXABAY

1918 में श्मिड को तब सफलता मिली जब अमेरिका में कंडोम को बीमारी की रोकथाम के लिए वैध कर दिया गया

Image Source: PIXABAY

विश्व युद्ध के समय 10 प्रतिशत अमेरिकी सैनिक यौन रोग से पीड़ित थे

Image Source: PIXABAY

द्वितीय विश्वयुद्ध में सरकार ने अपना रुख बदला और श्मिड कंपनी को सैनिको के लिए कंडोम आपूर्ति करने के लिए समझौता किया

Image Source: PEXEL

इससे श्मिड आधिकारिक तौर पर सेना के लोगों को कंडोम आपूर्तिकर्ता बन गया

Image Source: PEXEL

1938 में फॉर्च्यून पत्रिका ने जूलियस श्मिड को कंडोम राजा घोषित किया

Image Source: PEXEL

जूलियस श्मिड इस तरह करोड़पति बन गए और उनका सालाना कंडोम का कारोबार 900,000 डॉलर हो गया

Image Source: PEXEL

2003 में श्मिड की कंपनी का कुल कारोबार लगभग 11 मिलियन डॉलर था

Image Source: PEXEL