दोनों देशों की सैन्य ताकत की तुलना करें तो ईरान के पास 6लाख 10 हजार तो इजराइल के पास महज 1लाख 70 हजार सक्रिय सैनिक है



ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के अनुसार, टैंको के मामले में भी ईरान आगे है, ईरान के पास 1996 टैंक तो इजराइल के पास 1370 टैंक हीं है



सेल्फ प्रोपेल्ड ऑर्टिलरी में इजाराइल का पलड़ा थोड़ा सा भारी है, इसकी संख्या इजराइल के पास 650 तो ईरान के पास 580 है



रॉकेट ऑर्टिलरी के मामले में इरान मीलों आगे है ईरान के पास 775 तो इजराइल के पास 150 रॉकेट ऑर्टिलरी ही हैं



इजराइली एयरफोर्स के पास 612 एयरक्राफ्ट 241 फाइटर 23 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट 155 ट्रेनर एयरक्राफ्ट 146 हेलीकॉप्टर , 48 लड़ाकू हेलीकॉप्टर है



ईरानी एयरफोर्स में 551 एयरक्राफ्ट, 186 फाइटर, 10 स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट, 102 ट्रेनर एयरक्राफ्ट, 129 हेलीकॉप्टर और 13 लड़ाकू हेलीकॉप्टर ही है



नेवी के मामले में कहीं इजराइल तो कहीं ईरान का पलड़ा भारी है ईरान के पास 7 फिग्रेट्स, 3 कारवेट्स, 19 सबमरिन, 21 पेट्रोल वेसेल्स और 1मरीन वारफेयर है



इजराइल के नेवी में 7 कारवेट्स 5 सबमरिन, 45 पेट्रोल वेसेल्स और एक भी मरीन वारफेयर और एक भी फिग्रेट्स नहीं है