एफबीआई की लिस्ट में शुमार रुजा इग्रातोवा ने फर्जी क्रिप्टोकरंसी के जरिए 37 हजार करोड़ का चूना लगाकर देश से फरार हो गई



बीबीसी ने अब अंदेशा जताया है कि रूजा की मौंत हो गई है



रूजा ने करोड़ो डॉलर शेल कंपनियों में ट्रांसफर किया और देश से रफूचक्कर हो गई



रुजा ने इन पैसों से प्राइवेट जेट, लाखों डॉलर का घर और अपार्टमेंट खरीदा था



रुजा की शादी जर्मन वकील ब्योर्न स्ट्रेहल से हुई जिससे उसे साल 2016 में एक बेटी हुई



रुजा इग्रातोवा के घोटाले का खुलासा जेमी बार्टलेट और जॉर्जिया कैट ने बीबीसी पर मिसिंग क्रिप्टोकवीन पॉडकास्ट पर किया था



2016 में क्रिप्टोकरेंसी की चर्चा जोरों पर थी निवेशक में इसे लेकर भारी हलचल थी



रुजा ने क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में वनकॉइन को बिटकॉइन के लिए जबरदस्त कॉम्पटिशन में ला दिया था



वनकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की संस्थापक और उनके पति कार्ल ग्रीनवुड जेल में सजा काट रहे थे



2017 में रुजा के गायब होने के बाद एफबीआई ने उसके देश भाग जाने का पोस्टर जारी किए



पश्चिमी देश यूरोप में भी वह मोस्ट वॉटेड और भगोड़ी लिस्ट में शुमार है