दुनिया में कई मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने मानव समाज के विकास में अहम योगदान दिया है.



आधुनिक समय में पाकिस्तान के भौतिक विज्ञानी डॉ.अब्दुस सलाम को सबसे पढ़े लिखे मुसलमानें में गिना जाता हैं.



अमेरिका के डॉ. अहमद ज्बेल ने रसायन विज्ञान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्हें 1999 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था.



बांग्लादेश के मुहम्मद यूनुस की गिनती महान अर्थशास्त्री में होता है, 2006 में उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया गया था.



सऊदी के प्रिंस सुल्तान बिन अब्दुलअजीज की गिनती भी सबसे पढ़े लिखे मुसलमानों में होता है.



इजिप्शिय-अमेरिकी इस्लामिक स्कॉलर और इंजीनियर डॉ.फैजल अब्दुल की गिनती बुद्धिजीवी मुसलमानों में होता है.



इन सब के अलावा भी बहुत सारे मुस्लिम वैज्ञानिक, इतिहासकार, इंजीनियर और अन्य बुद्धिजीवी विभन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.