अलास्का में नदियों का पानी सफेद और नीले से अब नारंगी रंग का हो गया है



यह पृथ्वी के पर्माफ्रॉस्ट के पिघलने से हुआ है



इससे धरती की विषाक्त (जहरीली) धातुएं बाहर आ रहीं है



अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया ने संयुक्त रुप से यह सर्वेक्षण किया



ये सर्वेक्षण देश के 75 जलमार्गों पर किया गया



शोधकर्तोओं के मुताबिक पानी का रंग लोहा,जस्ता,निकल और सीसा के कारण गंदा हो रहा है



इन नदियों में से अधिकांश नदियां पारिस्थितिकी तंत्र के अनुकूल नहीं है



यहां की आर्कटिक मिट्टी में कार्बन, पोषक तत्व और धातुएं पर्माफ्रॉस्ट में मौजूद होती है



रिसर्च के मुताबिक आर्कटिक चार गुना तेजी से गर्म हो रहा है



पर्माफ्रॉस्ट की प्रक्रिया ज्यादातर पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्रों में होती है