जर्मनी में कई इस्लामिक संगठनों सहित 4 मस्जिदों पर ताला लगा दिया गया है.



जर्मनी में IZH के 53 ठिकानों पर रेड के बाद 4 शिया मस्जिदों को बंद कर दिया गया.



इस्लामिस्चेस ज़ेंट्रम हैम्बर्ग (IZH) जर्मनी में इस्लामिककट्टरता को बढ़ावा देता था.



IZH जर्मनी में इस्लामी क्रांति लाना चाहता था और जर्मनी को एक इस्लामिक राष्ट्र बनना चाहता था.



IZH की स्थापना ईरान से आए प्रवासियों ने 1953 में किया था. जर्मनी ने IHZ के साथ इससे जुड़े अन्य समूहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया



जर्मनी की सरकार ने कहा कि IZH जर्मनी में कट्टर इस्लामी विचार धारा को बढ़ावा दे रहा था जो हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा है.



जर्मनी सरकार ने IZH पर ईरान के सर्वोच्च नेता के प्यादे के रूप में काम करने का आरोप लगाया है.



IHZ जर्मनी में शिया चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह का समर्थन भी करता था.