अंतरिक्ष यात्रियों को आपने अक्सर देखा होगा कि वो एक ही तरह का ही सूट पहन कर हमेशा स्पेस जाते हैं

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

अंतरिक्ष यात्रियों का ये सूट सफेद रंग का ही होता है, क्या आपने ऐसा कभी सोचा है कि ये ऐसा क्यों होता है

Image Source: PEXEL

Business Insider .in के मुताबिक अंतरिक्ष के तापमान में भारी असमानता है, कही पर ज्यादा ठंड है तो कही पर कम

Image Source: PEXEL

सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह शुक्र है जिसका तापमान 243 डिग्री से ज्यादा रहता है

Image Source: PEXEL

वहीं सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह यूरेनस है, जहां न्यूनतम तापमान -224 डिग्री सेल्सियस है

Image Source: PEXEL

ऐसे में सफेद रंग अंतरिक्ष यात्री को अधिक गर्म होने से बचाता है

Image Source: PEXEL

सफेद रंग सूर्य की तेज किरणों को सबसे तेजी से परावर्तित करता है

Image Source: PEXEL

रिर्पोट के अनुसार सफेद रंग पराबैंगनी किरणों से भी बचाता है, जो त्वचा के लिए काफी हानिकारक होती है

Image Source: PEXEL

स्पेस में अंधेरा रहता है, सफेद सूट में अंतरिक्ष यात्री बेहतर तरीके से दिखता है

Image Source: PEXEL