भारत सहित पूरी दुनिया में मुस्लिम आबादी काफी तेजी से बढ़ रही है वहीं चीन में इनकी वृद्धि दर घट रही है



CFR के मुताबिक चीन में करीब 2 करोड़ 20 लाख मुसलमान रहते हैं जो चीन के कुल आबादी का 2% से भी कम हैं



आधिकारिक रूप से चीन एक नास्तिक देश है और वहां की सरकार सभी धर्मों को स्वतंत्रता देने का दावा करती है



चीन पर शिनजियांग प्रांत में वीगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ मानवाधिकारों के हनन के गंभीर आरोप लगते रहे हैं



चीन में शिनजियांग क्षेत्र में करीब 1 करोड़ वीगर मुसलमान रहते हैं जो की चीन के मुस्लिम आबादी का आधा हिस्सा हैं



विभिन्न मानावाधिकार संगठनों का आरोप है कि चीन में वीगरों के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाते हैं, उन्हें कड़ी निगरानी में रखा जाता है



2014 तक चीन में 39135 मस्जिद थे जो अब उनमें से ज्यादतर को तोड़ दिया गया या बंद कर दिया गया और कुछ के ढांचा को बदल दिया गया



चीन में टू चाइल्ड पॉलिसी, मुसलामानों पर क्रूर अत्याचार और इनपर रखी जाने वाली कठोर निगरानी के चलते इनकी जनसंख्या वृद्धि दर तेजी से गिरी है