हवाई जहाज हमें कम समय में लंबी दूरी तय कराता है



दुनिया में कुछ ऐसे इलाके है, जहां से उड़ान भरना काफी जोखिमपूर्ण है



कुछ इलाकों में उड़ान भरने के दौरान प्लेन के रडार में आपको खालीपन दिखाई देता है



इस खाली वाले इलाके में पायलट विमान उड़ाने की हिम्मत नहीं करते हैं, यह इलाका तिब्बत का पठार है



तिब्बत का पठार न केवल ऊंचा है, बल्कि ऊंचाई से जुड़ी समस्याओं से भरा है



तिब्बत के पठार में माउंट एवरेस्ट की तरह विशाल पर्वत है, चिनकी चोटियां कई किलोमीटर तक ऊंची है



इस जगह का मौसम काफी बर्फीला होता है , इससे एयरक्रॉफ्ट के इंजन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है



ऐसी स्थिति में हवा का घनत्व काफी कम हो जाता है, जिससे विमानों के लिए उड़ान भर पाना काफी मुश्किल हो जाता है



तिब्बत के पठार पर मौसम हमेशा खराब रहता है, यहां हवा का खतरनाक हो जाना, अचानक टर्बुलेंस और अचानक तूफान आम घटनाएं हैं



पायलट उड़ान के दौरान उन रास्तों को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं, जहां जरुरत पड़ने पर सुरक्षित लैंडिग की जा सके.