सऊदी अरब में हर साल लाखों लोग हज के लिए जाते हैं
सुरक्षा कारणों से हाल ही में परमिट व नुसुक कार्ड में कई बदलाव किए है


सऊदी अरब में सुरक्षा बलों ने हाल में मक्का से कई अनाधिकृत तीर्थयात्रियों को वहां से बाहर निकाल दिया



मक्का से निकाले गए लगभग तीन लाख से अधिक लोग ऐसे थे जिनके पास हज के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं था



सऊदी अरब के मुताबिक मक्का में हज के लिए इस साल लगभग 20 लाख लोग पहुंच सकते हैं



सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि ग्रैंड मस्जिद और काबा से 1,53,998 विदेशियों को निकाला गया जो हज वीजा के बजाय पर्यटक बीजा पर आए थे



तो वहीं सऊदी अधिकारियों ने 1,71,587 लोगों को हिरासत में लिया है क्योंकि ये लोग मक्का के निवासी नहीं थे



इस साल हज यात्रा 14 जून से शुरु हो रहा है इस्लाम धर्म में हज मुसलमानों पर फर्ज है



मक्का में हज के लिए सीमित कोटा होता है तो कई बार लोग अन्य माध्यमों से यहां पहुंचने का प्रयास करते है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था बाधित होती है



सरकार सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहती है



सभी तीर्थयात्रियों से गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है



Thanks for Reading. UP NEXT

इस देश में है परमाणु शहर! 1000 से अधिक हो चुके हैं न्यूक्लियर टेस्ट

View next story