ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की सेना दुनिया में सबसे ताकतवर मानी जाती है, जिसमें 13,300 एयरक्राफ्ट और 983 अटैक हेलिकॉप्टर शामिल हैं

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

रूस की सेना अपने अत्याधुनिक विमानों और ताकतवर नौसेना के साथ दूसरे स्थान पर है

Image Source: PEXEL

इस सूची में चीन तीसरे नंबर पर है, जिसके पास 761 मिलियन सैनिकों की संख्या, 50 जंगी जहाज और 78 पनडुब्बियाँ हैं

Image Source: PEXEL

भारत ने चौथे स्थान पर 0.1023 का पावर इंडेक्स हासिल किया है

Image Source: PEXEL

भारत में 653 मिलियन से अधिक उपलब्ध जनशक्ति है, जिसमें 1.5 मिलियन सक्रिय सैन्य कर्मी शामिल हैं

Image Source: PEXEL

उन्नत तकनीकी क्षमताओं और अत्याधुनिक सैन्य संसाधनों के साथ दक्षिण कोरिया पांचवें स्थान पर आता है

Image Source: PEXEL

इन शक्तिशाली देशों की सैन्य ताकत और तकनीकी क्षमताएं वैश्विक सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं

Image Source: PEXEL

इस सूची में छठे स्थान पर यूनाइटेड किंगडम है, जबकि सातवें और आठवें पायदान पर जापान और तुर्की है

Image Source: PEXEL

पाकिस्तान और इटली अपनी सैन्य शक्ति के आधार पर नौवें और दसवे पायदान पर है

Image Source: PEXEL

दुनिया के बड़े देशों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा और नई तकनीकों का विकास, वैश्विक सुरक्षा को नया रूप दे रहा है

Image Source: PEXEL