अंतरिक्ष से आ रहे रेडियो सिग्नल से दुनिया भर के खगोलविद स्तब्ध हैं



द कन्वर्सेशन डॉट के मुताबिक, खगोलविदों ने ऐसी रेडियो तरंगों की खोज की है जो उन्होंने पहले न कभी देखी हैं और न कभी सुनी हैं



यह घटना वैज्ञानिकों के लिए उत्सुकता और डर पैदा कर रही है



अंतरिक्ष से आ रही इस आवाज का पूरा एक चक्र लगभग एक घंटे लंबा है



रिर्पोट के अनुसार, यह आवाज एक लंबी धुन की तरह है



अंतरिक्ष की इस आवाज में तेज चमक और धुन है



इस आवाज में कभी कमजोर लहर पैदा होती है तो कभी यह एकदम सन्नाटे में पसर जाती है



एस्ट्रोनॉट्स का कहना है कि इसके बारे में वे कुछ सटीक नहीं कह सकते. हो सकता है कि यह कोई न्यूट्रॉन तारा हो



नासा ने कुछ समय पहले टीईएसएस(TESS)की मदद से पृथ्वी से 40 प्रकाश वर्ष दूर एक ग्रह की खोज की थी



इस नए ग्रह का आकार पृथ्वी की तरह है जो अब तक खोजे गए किसी रहने योग्य एक्सोप्लैनेट में धरती से बेहद करीब है