BBC की रिपोर्ट के मुताबिक आज से क़रीब तीन हज़ार साल पहले लौंग सिर्फ़ पूर्वी एशिया के कुछ द्वीपों पर हुआ करती थी



लौंग हमारे घरों में कमोबेश रोज़ इस्तेमाल होती है. आज भारत समेत दुनिया के कई देशों में लौंग उगाई जाती है



दुनिया का सबसे पुराना लौंग का पेड़ टर्नेट द्वीप पर उगाया गया था



टर्नेट द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है और आज इंडोनेशिया का हिस्सा है



दुनिया का सबसे पुराना लौंग का पेड़ टर्नेट में ही है



टर्नेट की सिर्फ़ यही ख़ूबी नहीं कि यहां सबसे पहले लौंग का पेड़ उगा था



टर्नेट के ज़्यादातर हिस्से में ज्वालामुखी का राज है



टर्नेट के पास स्थित टिडोर में आज से तीन चार हज़ार पहले से लौंग के पेड़ पाए जाते थे