दुनिया में ऐसी अजीबोगरीब चीजें अक्सर होती रहती हैं, जिनपर यकीन करना बड़ा ही मुश्किल होता है



एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम (foreign accent syndrome) है



फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम को एक्सेंट चेंज सिंड्रोम (Accent Change Syndrome) के नाम से भी जाना जाता है



इस अजीबोगरीब बीमारी में लोगों का उच्चारण अचानक ही बदल जाता है



ऐसे में लोगों को उस मरीज के बोलने का तरीका सुनकर बहुत ही हैरानी होती है



यह एक दुर्लभ फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम है, जिसका पहला मामला साल 1907 में सामने आया था



रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बीमारी दिमाग के बाएं तरफ वाले भाग ब्रोका में चोट लगने के कारण हो सकती है



बाएं तरफ वाले भाग ब्रोका स्पीच में मदद करता है



इलाज के लिए स्पीच थेरेपी और काउंसलिंग थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता