दुनिया भर में कई ऐसी जनजातियां हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

इनके समाज का अपना अलग ही कायदा और कानून होता है

Image Source: PEXEL

शादियों को लेकर इन जनजातियों में अलग-अलग परंपराओं को निभाया जाता है

Image Source: PEXEL

पश्चिमी अफ्रीका देश नाइजर की वोडाबे ट्राइब (Wodaabe tribe) नामक जनजाति है, जहां दूसरे की बीवियों को चुराने की परंपरा है

Image Source: PEXEL

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वोडाबे ट्राइब के लोग बहुविवाही होते है

Image Source: PEXEL

इस ट्राइब्स में पहली पारंपरिक शादी माता-पिता करवाते हैं तो दूसरी अपनी पसंद के अनुसार शादी की जाती है

Image Source: PEXEL

इस जनजाति में दूसरी शादी के लिए किसी दूसरे की बीवी को चुराना होता है

Image Source: PEXEL

अगर कोई मर्द दूसरों की बीवियों को नहीं चुरा सकता है, तो उसकी दूसरी शादी नहीं करवाई जाती है

Image Source: PEXEL

इस जनजाति में दूसरों की बीवयों को चुराने के लिए गेरेवोल फेस्टिवल मनाया जाता है

Image Source: PEXEL

इस फेस्टिवल में पुरुष दूसरे की बीवी को रिझाता है और महिला की सहमति के बाद दोनों की शादी करवा दी जाती है

Image Source: PEXEL