वर्तमान दौर में लगभग हर किसी पास मोबाइल होता है

लोगों को बिना मोबाइल के जिंदगी अधूरी मालूम होती हैं

मोबाइल ने इंसान की जिंदगी में काफी सुविधा और आसानी पैदा की है

आज हम आपको बताते है कि भारत में सबसे पहली मोबाइल कॉल किसने की थी

3 अप्रैल 1973 को मोबाइल फोन का पहली बार इस्तेमाल किया गया था

इसका इस्तेमाल अमेरिकी इंजीनियर मार्टिन कूपर ने किया था

भारत में पहली बार मोबाइल कॉल 31 जुलाई 1995 को कि गई थी

ये कॉल ज्योति बसु और सुखराम के बीच हुई थी

उस समय ज्योति बसु पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री थे

सुखराम उस दौरान केंद्रीय संचार मंत्री थे