दुनिया में कॉफी पीने वालों की तादाद बहुत है लोग महंगी से महंगी कॉफी पीना पसंद करते हैं लेकिन क्या आपको पता है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कौन सी है? इस कॉफी का नाम जाकू बर्ड कॉफी है इसे जाकू बर्ड के मल से बनाया जाता है इसकी कीमत इतनी है की इतने में आप एक नया iPhone खरीद लेंगे भारतीय मूल में इसके एक कप की कीमत 81000 रुपए है इसकी कीमत 1000 डॉलर प्रति किलो है यह कॉफी मुख्य रूप से ब्राजील में बनती है ब्राजील ही इसे पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट करता है.