मौजूदा समय में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन का नाम बुलेट ट्रेन है

एक समय में इससे भी तेज चलने वाली ट्रेन हुआ करती थी

उसका नाम जेट टेन था, जिसे रूस ने बनाया था

इसकी छत पर Yak-40 पैसेंजर प्लेन के दो इंजन लगा दिए गए थे

यह 290 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती थी

28 मीटर लंबी यह ट्रेन 350 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती थी

इस ट्रेन के किराए के बराबर फ्लाइट की टिकट मिलने लगी थी

कुछ दिनों बाद इस ट्रेन को बंद कर दिया गया

अब यह ट्रेन कलिनिन्स्की की फैक्ट्री में अंतिम दिन गिन रही है