भारत में पहला बच्चा होने पर 26 हफ्ते यानी 182 दिन की मैटरनिटी लीव दी जाती है जो कि पेड होती है. बुल्गारिया में 58 हफ्ते 6 दिन यानी पूरे 410 दिनों की मैटरनिटी लीव मिलती है. अल्बानिया में कामकाजी महिलाओं को मां बनने पर पूरे एक साल तक की मैटरनिटी लीव दी जाती है. अमेरिका में बच्चा होने पर कामकाजी माता-पिता को महज 12 हफ्ते की छुट्टियां मिलती हैं. यह छुट्टी अनपेड होती है. नेपाल में भी मातृत्व अवकाश के नाम पर सिर्फ 52 दिन का प्रावधान है. जापान में महज 84 दिन की मैटरनिटी लीव मिलती है. हीं मेक्सिको में 12 हफ्ते यानी तीन महीने का मातृत्व अवकाश दिया जाता है. र्तगाल में मां बनने पर किसी महिला को केवल 6 हफ्ते की छुट्टी दी जाती है. पाकिस्तान में भी मातृत्व अवकाश का यही प्रावधान है. बता दें कि मां बनने के बाद अक्सर महिला को या तो वापस जॉब जॉइन करना पड़ता है या फिर जॉब छोड़नी पड़ती है.