भारत में पहला बच्चा होने पर 26 हफ्ते यानी 182 दिन की मैटरनिटी लीव दी जाती है जो कि पेड होती है.

Image Source: Getty Images

बुल्गारिया में 58 हफ्ते 6 दिन यानी पूरे 410 दिनों की मैट​रनिटी ​लीव मिलती है.

Image Source: Getty Images

अल्बानिया में कामकाजी महिलाओं को मां बनने पर पूरे एक साल तक की मैटरनिटी लीव दी जाती है.

Image Source: Getty Images

अमेरिका में बच्चा होने पर कामकाजी माता-पिता को महज 12 हफ्ते की छुट्टियां मिलती हैं. यह छुट्टी अनपेड होती है.

Image Source: Getty Images

नेपाल में भी मातृत्व अवकाश के नाम पर सिर्फ 52 दिन का प्रावधान है.

Image Source: Getty Images

जापान में महज 84 दिन की मैटरनिटी लीव मिलती है.

Image Source: Getty Images

हीं मेक्सिको में 12 हफ्ते यानी तीन महीने का मातृत्व अवकाश दिया जाता है.

Image Source: Getty Images

र्तगाल में मां बनने पर किसी महिला को केवल 6 हफ्ते की छुट्टी दी जाती है.

Image Source: Getty Images

पाकिस्तान में भी मातृत्व अवकाश का यही प्रावधान है.

बता दें कि मां बनने के बाद अक्सर महिला को या तो वापस जॉब जॉइन करना पड़ता है या फिर जॉब छोड़नी पड़ती है.