क्या आप दुनिया के सबसे महंगे फल के बारे में जानते हैं? इस फल का नाम है युबरी खरबूज (Yubari Melon). खास बात यह है कि युबरी खरबूज सिर्फ जापान में उगाया जाता है. यह फल सबसे पहले युबरी शहर में उगाया गया था. इसे करीब 20 लाख प्रति किलो के भाव पर बेचा जाता है. यह इतनी कम मात्रा में उगाया जाता है कि इसे बाहर नहीं भेजा जा सकता हैं. इसकी खेती से लेकर स्टोर करने में काफी मेहनत लगती है. यह सूरज की रोशनी में ग्रीन हाउस में उगाया जाता है. इस फल में बहुत सारी खनिज और विटामिन होते हैं. यह इम्यूनिटी बढ़ाता है और स्किन के लिए भी अच्छा होता है.