भारत में लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ होती है अदरक-इलायची वाली चाय दिल-दिमाग को दुरुस्त कर देती है एक अच्छी चाय आसानी से किसी भी गली-नुक्कड़ पर 10 से 20 रुपये में मिल जाती है लेकिन दुनिया के कई देशों में करोड़ों की कीमत वाली ब्रांडेड और लग्जरी चाय बेची जा रही है दुनिया सबसे मंहगी चाय की कीमत और फायदे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे चीन की दा-होंग-पाओ-चाय 1.2 मिलियन डॉलर/किलो यानी 9 करोड़ रुपये में नीलाम होती है चीन की पांडा-डंग टी पीने के लिए 70,000 डॉलर यानी 57 लाख रुपये खर्च करने होंगे पांडा-डंग चाय के बागान में पांडा के गोबर से बनी खाद डालते हैं, जो एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा सोर्स है सिंगापुर की येलो गोल्ड टी दुर्लभ है. इसकी पत्तियों पर 24-कैरेट गोल्ड फ्लेक्स का स्प्रे किया जाता है येलो गोल्ड टी की कीमत 7,800 डॉलर यानी लगभग 6 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास है भारत में उगाई जाने वाली सिल्वर टिप्स इंपीरियल टी 1,850 डॉलर यानी 1.5 लाख रुपये में नीलाम हुई है इस चाय की चांदी जैसी पत्तियां दार्जिलिंग टी एस्टेट में पूर्णिमा की रात को तोड़ी जाती हैं जापान की ग्योरुको चाय हाई ग्रेड ग्रीन टी है. इसकी कीमत 650 डॉलर या 52,960 रुपये प्रति किलो है