दुनिया एक रंगीन जगह है

दुनिया में जो कुछ भी हमें नजर आता है उसका एक रंग है

बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि दुनिया का सबसे पुराना रंग कौन सा है

हालिया एक स्टडी में दुनिया के सबसे पुराने रंग का खुलासा किया गया है

स्टडी के मुताबिक, दुनिया का सबसे पुराना रंग गुलाबी है

शोधकर्ताओं ने पाया कि गुलाबी रंग लगभग 1.1 अरब वर्ष पुराना है

रिसर्चर्स ने लाखों साल पुरानी चट्टान को खोदकर गुलाबी रंग पाया है

यह रंग बबल गम के समान होता है

पृथ्वी के अस्तित्व में आने के बाद से ही गुलाबी रंग का अस्तित्व है

इस तरह दुनिया का पुराना रंग काला-सफेद ना होकर गुलाबी है