धनतेरस के दिन से दिवाली की शुरुआत हो जाती है.



कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाते हैं.



इस दिन खरीदारी करने का विधान है.



इस दिन घर में झाडू, धनिया, नमक, पूजन के लिए लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति जरुरी लाएं.



धनतेरस की देर रात को एक दिया चलाना चाहिए, जिसे यम दीपक कहा जाता है.



इस दीपक को सरसों के तेल में चार बाती के साथ जलाना चाहिए.



साथ ही इस यम दीपक को घर के बाहर रखें,



ऐसा माना जाता है कि यम दीपक को जलाने से आकाल मृत्यु टल जाती है.