यामी गौतम बॉलीवुड की स्टनिंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं 2021 में यामी ने डायरेक्टर आदित्य धर संग शादी की थी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी थी 35 साल की यामी गौतम अपनी शादी के 3 साल बाद मां बनने जा रही हैं हाल ही में मुंबई सिटी में यामी को पति संग स्पॉट किया गया यामी ने पिंक कलर का सलवार सूट पहना था लेकिन यामी से ज्यादा लोगों का ध्यान उनके दुपट्टा कैरी करने पर गया वीडियो के वायरल होने के बाद रूमर्स हैं कि यामी प्रेगनेंट हैं और वे अपने दुपट्टे से अपने बेबी बंप को छिपा रही हैं पैपराजी के सामने दिए गए सभी पोज में यामी ने दुपट्टे से अपने टमी को छिपाने की कोशिश की