यामी गौतम अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं यामी अपनी स्किन पर सिर्फ नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करती हैं चेहरे पर आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच शक्कर उसमें शहद मिलाकर यामी लगाती हैं हल्दी और शहद वाले फेस पैक को यामी स्क्रब की तरह इस्तेमाल करती हैं यामी अपने सभी फेशियल में नारियल पानी का इस्तेमाल करती हैं नारियल पानी सुपर हाइड्रेटिंग होता है जो स्किन के लिए नेचुरल टोनर के रूप में काम करता है इसी के साथ यामी स्किन के लिए डाइट का भी ध्यान रखती हैं यामी गौतम स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती हैं यामी ऑयली और जंक फूड से दूर रहती हैं इसी के साथ फिटनेस के लिए यामी योगा करती हैं और जिम में पसीना बहाती हैं