यामी गौतम जियो स्टूडियो के इवेंट में पति आदित्य संग पहुंचीं
बीते दिन हुए जियो स्टूडियो के इवेंट में यामी का पति संग स्टाइलिश लुक देखने को मिला
यामी गौतम ने ऑफ़ व्हाइट ओर्गेंजा सारी कैरी की
यामी गौतम ने डीप नैक ब्लाउज संग साड़ी को पेयर किया
ओपन हेयर स्टाइल के साथ मिनिमल मेकअप से एक्ट्रेस ने लुक में चार चांद लगाया
बात करें एक्ट्रेस के पति की तो वह ब्लैक सूट कैरी किए नजर आए
आदित्य ने अपने लुक को ऑल ब्लैक रखा
यामी और आदित्य की जोड़ी ने इवेंट में महफिल लूट ली
सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं
फैंस को यामी का पति संग ये स्टाइलिश लुक बेहद पसंद आ रहा हैं