अलग अलग समाज और धर्म के लोगों के अंतिम संस्कार के अलग रिवाज होते है

Image Source: Getty Images

ज्यादातर जगहों पर शव को जलाने या दफनाने का रिवाज है.

Image Source: Getty Images

लेकिन यानोमानी जनजाति में अंतिम संस्कार का अजीबों-गरीब तरीका है.

Image Source: Getty Images

यानोमानी ट्राइब अमेजन के जंगलों के अलावा वेनेजुएला और ब्राजील में मिलती है.

Image Source: Getty Images

यहां के लोग मुर्दे की राख का सूप बनाते है जिसे परिवार वाले पीते भी हैं.

Image Source: Getty Images

यहां एंडोकैनिबलिज्म अंतिम संस्कार के रिवाज को अपनाया जाता है.

Image Source: Getty Images

शव को 30- 40 दिनों के लिए पत्तों से ढककर रख दिया जाता है.

इसके बाद बचे हुए शरीर को जला दिया जाता हैं. बची राख का सूप बनाकर पिया जाता हैं.

Image Source: Getty Images

जनजाति का मानना है कि रिश्तेदारों द्वारा शव को खाने से मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति मिलती है.

Image Source: Getty Images

ऐसा मान्यता है कि इस तरह से आत्मा की रक्षा होती हैं.