बीते 6 सालों में यश राज का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बेहद खराब दिखता है ऐसे में फिल्म पठान को लेकर यश राज बैनर को काफी उम्मीदे हैं साल 2016 में आई किंग खान की फिल्म फैन ने मेकर्स को निराश किया साल 2016 में आई रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे फ्लॉप रही साल 2017 में आयुष्मान खुराना की मेरी प्यारी बिंदु भी कमाल नहीं दिखा पाई साल 2017 में आई अदार जैन और अन्या सिंह की कैदी बैंड तो बुरी तरह पिट गई साल 2018 में आमिर, अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान खास कमाल नहीं कर पाई बंटी बबली की सिक्वल बंटी और बबली 2 ने भी मेकर्स को निराश किया रणवीर सिंह और शालिनी पांडे की जयेशभाई जोरदार भी फ्लॉप रही साल 2022 में यश राज बैनर के तले अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज भी फ्लॉप रही साल 2022 रणबीर कपूर और वाणी कपूर की शमशेरा भी बुरी तरह पिट गई इस छह सालों में यश राज बैनर तले सुल्तान, टाइगर ज़िंदा है और वॉर ही हिट रही हैं