यशस्वी जायसवाल के IPL प्रदर्शन ने सब का ध्यान खींचा है

उन्होने IPL डेब्यू 2020 में किया था

राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था

तब से वो हर संस्करण में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं

आइये बात करते है उनकी पढ़ाई की

संयोग ऐसा बना कि उन्हें अपने खेल और पढ़ाई में से एक को चुनना पड़ा

10वीं की परीक्षा के दिन ही उनका क्रिकेट का मैच भी था

ऐसे में उन्होने एग्जाम छोड़कर क्रिकेट को चुना

उस मैच में यशस्वी ने केरल के खिलाफ 122 रन बनाए

कई कामयाबियों के बाद भी उन्हें 10वीं की परीक्षा न दे पाने का दुख है