कृष्णा मुखर्जी एक शानदार एक्ट्रेस हैं लेकिन वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें कृष्णा मुखर्जी का जन्म 1992 में 12 अगस्त को हुआ था कृष्णा मुखर्जी ने अपनी स्कूलिंग BCM स्कूल से पूरी की उसके बाद कृष्णा ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हालांकि कृष्णा ने किस कॉलेज से पढ़ाई की है इसके बारे में जानकारी नहीं है कृष्णा ने करियर की शुरुआत झल्ली अंजली से 2014 में की थी कृष्णा को पॉपुलैरिटी मिली ये है मोहब्बतें में आलिया की भूमिका निभाकर कृष्णा को कुछ तो है:नागिन एक नए रंग में प्रिया की भूमिका में देखा गया था कृष्णा ने 2022 में अपने बॉयफ्रेंड चिराग बटलीवाला से सगाई की कृष्णा के होने वाले पति चिराग नेवी ऑफिसर हैं