दिव्यांका त्रिपाठी बेशक आज लाखों में कमाती हों, लेकिन एक वक्त पर उन्होंने भी आर्थिक तंगी झेली है



दिव्यांका कहती हैं कि एक शो खत्म होता है तो दोबारा स्ट्रगल शुरु हो जाता है



दिव्यांका ने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे



दिव्यांका कहती हैं कि उन्हें अपने बिल और ईएमआई जैसी चीजें भरनी थीं



उसके बाद दिव्यांका की जिम्मेदारियां और भी ज्यादा बढ़ गई



दिव्यांका ने बताया कि ऐसी कंडीशन थी कि उन्हें अगर दो हजार और पांच हजार का काम भी मिलता तो वो करती थीं



उस वक्त दिव्यांका के लिए महीने का राशन खरीदना भी मुश्किल होता था



दिव्यांका टूथपेस्ट के डिब्बे भी इकट्ठे किया करती थीं, जिसे बेचकर एक-एक रुपए कमा सकें



दिव्यांका कहती हैं जब कंडीशन खराब हो तो आपको पैसे कमाने के तरीके ढूंढने होंगे



हालांकि दिव्यांका इस फेज से काफी मजबूत होकर निकलीं और अब खुशहाल जिंदगी जी रही हैं