ये है मोहब्बतें का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता था

सीरियल में रमन और इशिता की जोड़ी को ऑडिएन्स से खूब प्यार मिला

ये है मोहब्बतें में रमन भल्ला की भूमिका निभाने वाले करण को कौन नहीं जानता

करण की एक्टिंग का तो हर कोई दिवाना है

लेकिन टीवी जगत के शाहरुख कहे जाने वाले रमन पढ़ाई में भी हैं टॉप पर

बता दें कि करण पटेल सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे एक्टर्स में से एक हैं

रमन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के उत्पल संघवी ग्लोबल स्कूल से की है

उसके बाद उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से पढ़ाई की

लंदन यूनीवर्सिटी से करण ने आर्ट में हायर डिग्री हासिल की है

किशोर नमित कपूर अभिनय संस्थान से उन्होंने एक्टिंग सीखी

करण ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी