करण पटेल टीवी के ज्यादा पढ़े-लिखे एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है
इसके अलावा वो टीवी पॉपुलर एक्टर्स में से एक है
ऐसे तो करण ने कई हिट सीरियल में काम किया है
लेकिन उन्हें खास पहचान सीरियल ये है मोहब्बतें से मिली
इस सीरियल में उन्होंने रमन भल्ला का किरदार निभाया था
करण पटेल अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के उत्पल संघवी ग्लोबल स्कूल से पूरी की है
इसके बाद उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में पढ़ाई की
किशोर नमित कपूर अभिनय संस्थान से उन्होंने आगे की पढ़ाई की
हायर एजुकेशन के लिए वो लंदन चले गए
लंदन यूनिवर्सिटी से उन्होंने आर्ट में हायर डिग्री हासिल की है