ये है मोहब्बतें की चाइल्ड आर्टिस्ट रूही यानि रुहानिका धवन सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं



रुहानिका धवन ने अपनी मेहनत से अपने सपने को पूरा किया है



15 साल की उम्र में रुहानिका ने अपना आलीशान घर खरीदा है



इसकी जानकारी रुहानिका ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी है



कुछ तस्वीरों में रुहानिका ने घर की झलक भी दिखाई है



रुहानिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है



नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुहानिका की नेटवर्थ 5 करोड़ रुपये है



रुहानिका ने ये है मोहबतें सीरियल से फेम हासिल किया है



आज वह काफी ज्यादा चर्चित चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक हैं



रुहानिका सोशल मीडिया पर आए दिन पोस्ट शेयर करती रहती हैं



वो यूट्यूब पर व्लॉग भी बनाती हैं