ये है मोहब्बतें में शगुन के किरदार से अनीता को काफी फेम मिला असल जिंदगी में शगुन यानी अनीता शादी शुदा हैं उनकी शादी रोहित रेड्डी से 14 अक्टूबर 2013 में हुई थी टेली मसाला के मुताबिक अनीता और रोहित पहली बार एक पार्टी में मिले थे जहां अनीता अपनी कार का इंतजार करती हुई रोहित को नजर आयी रोहित अपने आप को रोक नहीं पाए और अनीता से बात करने चले गए दोनों सोशल मीडिया पर कनेक्ट हुए और बातें करने लगे शुरुआत में रोहित को अंदाजा भी नहीं था कि अनीता एक टीवी एक्ट्रेस हैं धीरे धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया दोनों ने शादी की और आज उनका एक बेटा आरव भी है