दिव्या भटनागर टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस थी आज यानि 15 सितम्बर को दिव्या ने जन्म लिया था YRKKH में गुलाबो के रोल ने उन्हें काफी फेम मिला था दिव्या सेठ जी,संस्कार जैसे सीरियल्स में भी काफी पसंद की गई थीं लेकिन दिसंबर 2020 कोरोना के कारण उनकी सेहत काफी बिगड़ गयी ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था पर कोरोना ने दिव्या को हमसे छीन ही लिया असल जिंदगी में दिव्या काफी स्ट्रांग और इंडिपेंडेंट थी दिव्या भटनागर ने परिवार के खिलाफ जाकर गगन गबरू से शादी की थी हालाँकि गगन से मिल रहे टार्चर के चलते वे अलग भी हो गयी थी