ये रिश्ता.. में हर्षद चोपड़ा को अभिमन्यु के रोल से खूब फेम मिला लेकिन अब शो में जनरेशन लीप आने वाला है जिसका प्रोमो भी आ चुका है इसके चलते अभिमन्यु यानी हर्षद शो से एग्जिट करेंगे शो के बाद के प्लान्स के बारे में हर्षद ने इंडिया फोरम्स को इंटरव्यू में बताया हर्षद ने शो से एग्जिट करने की खबरों पर कोई जवाब नहीं दिया उन्होंने कहा कि अबतक उन्होंने कोई और शो साइन नहीं किया है और आगे वो जैसा भी काम करेंगे पूरी मेहनत से करेंगे लोगों को हमेशा एंटरटेन करेंगे और अगर लोगों को उनका काम अच्छा न लगे तो उन्हें माफ कर दें प्रोमो में अभिमन्यु के ना होने पर प्रणाली ने कहा कि ये मेकर्स का काम है शो के लिए हर्षद और प्रणाली ने नई कास्ट को ऑल दी बेस्ट कहा