लता सबरवाल ये रिश्ता...सीरियल से काफी पॉपुलर हुईं लेकिन सक्सेस मिलने का ये रास्ता उनके लिए बिलकुल भी आसान नहीं था 2008 में लता घर एक सपना सीरियल में काम कर रही थीं चैनल के हेड ने किसी कारण शो से उन्हें रातों रात निकाल दिया अपने यूट्यूब चैनल पर लता ने बताया कि शो से निकाले जाने पर वे काफी परेशान हुईं लेकिन हिम्मत न हारते हुए भी उन्होंने सास VS बहू शो में काम करना शुरू किया 3 दिन बाद उनको रंजन शाही का कॉल आया कॉल में उन्होंने उनको ये रिश्ता में अक्षरा की मां का रोल ऑफर किया पहले तो वो काफी हिचकिचाईं पर रोल की गहराई देखते हुए उन्होंने हां कर दिया और लता सबरवाल के इस किरदार ने उनको रातों रात स्टार बना दिया